रायपुर। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायगढ़ जिले के कोसमनारा गांव स्थित श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम पहुंचे। उन्होंने यहां भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की और छत्तीसगढ़वासियों की सुख-समृद्धि व खुशहाल जीवन की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का दिन श्रद्धा और मार्गदर्शन के लिए आभार प्रकट करने का समय होता है। कोसमनारा का यह धाम लोगों की गहरी आस्था का केंद्र है और यहां की आध्यात्मिक ऊर्जा सभी को आत्मबल देती है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार जनकल्याण के रास्ते पर गुरुजनों और जनता के आशीर्वाद से आगे बढ़ रही है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक श्री पुरंदर मिश्रा और महापौर जीवर्धन चौहान भी मौजूद थे।