रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को राजधानी रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लेकर श्रद्धेय शांताराम सर्राफ को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उन्होंने सर्राफ जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किए और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शांताराम सर्राफ का योगदान समाज और प्रदेश की प्रगति में अमूल्य रहा है। उनका व्यक्तित्व आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश की राजनीति और समाजसेवा से जुड़े अनेक दिग्गज नेता एवं गणमान्यजन शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं विजय शर्मा इस अवसर पर मौजूद रहे। साथ ही कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, लखनलाल देवांगन, दयालदास बघेल, श्याम बिहारी जायसवाल, जेन्द्र यादव, टंकराम वर्मा और लक्ष्मी रजवाड़े ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर सर्राफ जी को नमन किया।
सभागार श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों से भरा रहा। बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न वर्गों से लोग उपस्थित होकर शांताराम सर्राफ जी के योगदान को याद करते दिखे। सभी ने एक स्वर में कहा कि सर्राफ जी ने अपने जीवनकाल में जनसेवा, सामाजिक सरोकार और नैतिक मूल्यों को सर्वोपरि रखा। उनका व्यक्तित्व और कार्य सदैव प्रदेशवासियों के लिए आदर्श रहेगा।