जगदलपुर। ‘बसपन का प्यार’ फेम सहदेव दिरदो को कई घंटों बाद होश आया है. फैंस लगातार उनकी सेहत की बेहतरी को लेकर दुआ कर रहे थे. धीरे धीरे सहदेव की सेहत में सुधार हो रहा है. नन्हे स्टार के चेहरे पर मुस्कान लौटने लगी है.
देर रात जगदलपुर के डीमरापाल अस्पताल में भर्ती कराने के बाद से ही सहदेव का इलाज डॉक्टरों ने शुरू कर दिया था. हालांकि सुकमा जिला अस्पताल में ही सहदेव के सिर पर 5 टांके लगाए गए थे. वहीं जगदलपुर के डीमरापाल अस्पताल में सिटी स्कैन करने के बाद सहदेव को ICU में 12 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया था. सहदेव अब स्वस्थ हैं और बातचीत भी कर रहे हैं. उनकी सेहत में काफी सुधार आ गया है.
परिजनों के निवेदन के बाद सहदेव दिर्दो को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजने की तैयारी चल रही है. फिलहाल सहदेव की जान खतरे से बाहर है.
अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि देर रात से ही सहदेव को ICU में ऑब्जर्वेशन में रखा गया था. लेकिन अब उनकी हालत सामान्य बनी हुई है और रायपुर भेजने की तैयारी की जा रही है. सहदेव की अस्पताल से कई तस्वीरें भी सामने आई हैं।