रायपुर। रायपुर में होली के दिन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और उनके साथियों ने जमकर मस्ती की। सचिन, युवराज सिंह और यूसुफ पठान ने एक रिसॉर्ट में होली खेली। सचिन ने युवराज के कमरे में घुसकर उन पर पिचकारी चलाई, जबकि यूसुफ ने सचिन पर रंगों से भरी बाल्टी उड़ा दी।
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग चल रही है, जिसमें भारत के क्रिकेट लीजेंड्स शामिल हैं। होली के दिन सचिन और उनके साथी इस लीग से ब्रेक लेकर मस्ती करने में जुटे रहे। सचिन ने सबसे पहले पिचकारी ली और युवराज के कमरे की तरफ बढ़े। जैसे ही युवराज ने दरवाजा खोला, सचिन ने उन पर पिचकारी चलाई और फिर सभी ने उन्हें गुलाल से रंग दिया। इसके बाद, यूसुफ पठान के साथ भी होली खेली, जहां यूसुफ ने पानी से भरी बाल्टी सचिन पर उड़ा दी।
इस दौरान सचिन मस्ती करते हुए बोले, “मैं कई सालों बाद ऐसी होली खेल रहा हूं।” अब 16 मार्च को, सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली इंडिया मास्टर्स टीम वेस्टइंडीज मास्टर्स से फाइनल मुकाबला खेलेगी। दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।