Russia-Ukraine War: दुनिया के सबसे बड़े फर्नीचर ब्रांड IKEA ने रूस में काम किया बंद, शराब की आपूर्ति पर भी लगी रोक

नई दिल्ली। यूक्रेन में रूसी ऑपरेशन को लेकर दुनिया के सबसे बड़े फर्नीचर ब्रांड IKEA ने रूस, बेलारूस में अपना काम बंद कर दिया है.वहीं शराब की कंपनी डियाजियो (Diageo) ने रूस को शराब की आपूर्ति पर रोक लगा दी है. डियाजियो कंपनी जॉनी वॉकर, कैप्टन मॉर्गन, गिनीज, स्मरनॉफ, व्हाइट हॉर्स और अन्य जैसे ब्रांड बनाती है. यूक्रेन में रूसी ऑपरेशन को लेकर IKEA ने यह कदम उठाया है. 

UP Assembly Election: ‘10 जूते मारूंगी और गिनूंगी एक’….बीजेपी महिला प्रत्याशी का वीडियो हुआ जमकर वायरल.

IKEA की ओर से कहा गया है कि युद्ध का मानव जीवन पर एक गंभीर प्रभाव पड़ता है. युद्ध के चलते व्यापारिक स्थितियों की आपूर्ति में गंभीर रुकावटें आ रही हैं. यही वजह है कि कंपनी के ग्रुप ने रूस में IKEA के सप्लाई को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला किया है.

बता दें कि इंटर IKEA आपूर्ति करता है जबकि इंगका समूह (Ingka Group) दुनिया भर में अधिकांश IKEA स्टोर का मालिक है. 

जानकारी के मुताबिक, पिछले अगस्त के दौरान रूस में IKEA का 10वां सबसे बड़ा बाजार था. बेलारूस पूरी तरह से IKEA के लिए एक सोर्सिंग बाजार है, इसका देश में कोई स्टोर नहीं है.

रूस के नेक्सटा टीवी के मुताबिक, डियाजियो ने रूस को शराब की आपूर्ति को रोक दिया है. डियाजियो की ओर से ये फैसला ऐसे वक्त पर लिया गया है जब कई देशों ने रूस पर

Exit mobile version