Russia Ukraine War: विदेश मंत्रालय की अर्जेंट एडवाइजरी- खरकीव तत्काल छोड़े भारतीय नागरिक

नई दिल्ली। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने तत्काल एडवाइजरी जारी कर अपने सभी नागरिकों को खार्किव छोड़ने को कहा है। दूतावास ने कहा कि सभी परिस्थितियों में उन्हें पेसोचिन, बाबे और बेज़लुडोव्का बस्तियों तक पहुंचे। यूक्रेन समय मुताबिक आज शाम 6 बजे तक निकले।

Russia Ukraine War : भारत के लिए बुरी खबर, एक और छात्र की मौत, पंजाब का रहने वाला

बता दें कि रूसी सेना यूक्रेन में ताबड़तोड़ हमले कर रही है. जंग के सातवें दिन सुबह से ही रूस के सैनिक राजधानी कीव पर हमले कर रहे हैं. सुबह से हो रही शेलिंग में अभी तक भारी तबाही हो चुकी है. बुधवार सुबह से ही हमलों का दौर जारी है. कीव में सरकारी इमारतों पर हमले हो रहे हैं.

बुधवार को भी भारत के लिए एक बहुत बुरी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक छात्र पंजाब का रहने वाला था. यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची  ने दी थी. मंगलवार को रूसी हमले में मारे गए भारतीय छात्र का नाम नवीन था. वह कर्नाटक का रहने वाला था.

Exit mobile version