Russia Ukraine War: युद्ध में यूक्रेन को लगा तगड़ा झटका, फाइटर Captain Chybineiev की रूसी हमले में मौत

नई दिल्ली। रूस के साथ जारी युद्ध में Ukraine को तगड़ा झटका लगा है. यूक्रेन के फाइटर Captain Chybineiev की रूसी हमले में मौत हो गई है. यूक्रेनी मीडिया ने ये जानकारी दी है

बता दें कि रूस के यूक्रेन पर हमले जारी है. युद्ध के 10वें दिन यू्क्रेन में हालात ये हैं कि यहां कई शहर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं. हालात काफी खराब हैं. G-7 देशों का दावा है कि रूस ने यूक्रेन पर क्लस्टर बम बरसाए हैं, जो कि युद्ध अपराध है.

CG: शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल हुई राज्यपाल, 95 विद्यार्थियों को प्रदान किया स्वर्ण पदक

अब तक 14 लाख से ज्यादा लोगों ने छोड़ा यूक्रेन

इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन ने दावा किया है कि रूस के हमले के बाद से अब तक 14 लाख 50 हजार से अधिक लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र की माइग्रेशन एजेंसी ने उन देशों की सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के आधार पर ये दावा किया है जहां यूक्रेन के नागरिक गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक 7 लाख 87 हजार 300 लोग पोलैंड गए हैं, वहीं 2 लाख 28 हजार 700 यूक्रेनियों ने माल्दोवा में शरण ली है. 1 लाख 44 हजार 700 लोगों ने हंगरी, 1 लाख 32 हजार 600 लोग रोमानिया और एक लाख 500 लोग स्लोवाकिया में शरण लिए हुए हैं.

Exit mobile version