नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच जंग भयावह होती जा रही है। जंग के बीच रूस ने यूक्रेन पर घातक मिसाइल अटैक किया है। रूस की ओर से किए गए इस मिसाइल हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है। एक स्थानीय अधिकारी ने इस हमले के बारे में जानकारी दी है।
जारी की गई थी चेतावनी
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट की गई फुटेज में मलबे के ढेर के बीच नागरिकों के शव सड़क पर पड़े नजर आए। आपातकालीन सेवाओं के कर्मियों द्वारा घायलों को इलाज किया जा रहा था। क्षेत्रीय गवर्नर इवान फेडोरोव ने कहा कि हमले में कम से कम 13 नागरिक मारे गए हैं। हमले से कुछ मिनट पहले उन्होंने जापोरिज्जिया क्षेत्र में ‘हाई-स्पीड मिसाइलों’ और ‘ग्लाइड बमों’ के दागे जाने के खतरे की चेतावनी दी थी।