कुरूर भगदड़: सरकार ने रैली के वीडियो जारी किए, डिप्रेशन में गए TVK कार्यकर्ता ने फंदे से की आत्महत्या

चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने 27 सितंबर को एक्टर विजय की रैली से जुड़ा वीडियो जारी किया है। सरकार का कहना है कि रैली के दौरान नियमों का उल्लंघन हुआ और अनुमान से दोगुनी भीड़ ने भारी अव्यवस्था पैदा की। करूर में हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 51 लोग अब भी ICU में भर्ती हैं।

इस घटना के बाद TVK पार्टी के 51 वर्षीय कार्यकर्ता अयप्पन, जो विल्लुपुरम जिले के पदाधिकारी थे, डिप्रेशन में चले गए और अपने माता-पिता के घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। उनके पास से सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उन्होंने पुलिस और भगदड़ के लिए सेंथिल बालाजी को जिम्मेदार ठहराया। अयप्पन ने लिखा कि विजय के प्रशंसकों ने कोई गलती नहीं की और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

भगदड़ के दो दिन बाद विजय ने एक वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के किसी भी पदाधिकारी ने गलती नहीं की और यदि बदला लेना है तो सीधे उनसे लिया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से अपील की कि पार्टी पदाधिकारियों को नुकसान न पहुंचाया जाए। विजय ने कहा कि जल्द ही हर सच्चाई सामने आएगी और वे इस राजनीतिक यात्रा को मजबूती और हिम्मत से आगे बढ़ाएंगे।

तमिलनाडु पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें TVK के जिला सचिव वीपी माथिय्यालगन, पदाधिकारी पौनराज और यूट्यूबर फेलिक्स गेराल्ड शामिल हैं। कोर्ट ने पौनराज और माथिय्यालगन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यूट्यूबर फेलिक्स गेराल्ड को 30 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था, उन पर अफवाह फैलाने का आरोप है। करूर भगदड़ मामले की जांच जारी है और सरकार ने रैली के वीडियो सार्वजनिक कर सुरक्षा व्यवस्थाओं और नियमों के उल्लंघन की पुष्टि की है।

Exit mobile version