रायपुर में ‘न्यूड पार्टी’ के प्रचार पर बवाल, कांग्रेस ने किया विरोध; दो कारोबारियों से पूछताछ कर रही पुलिस

रायपुर। राजधानी में ड्रग्स सिंडिकेट मामले के बाद अब एक कथित ‘न्यूड पार्टी’ को लेकर बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से अलग-अलग नामों से पोस्टर वायरल हो रहे हैं।

इन पोस्टर में युवाओं को बिना कपड़े शामिल होने का न्योता दिया गया है। पोस्टर्स में इस पार्टी को कभी ‘स्ट्रेंजर पार्टी’, कभी ‘हाउस पूल पार्टी’ और कभी ‘न्यूड पार्टी’ बताया जा रहा है। इसमें 21 सितंबर को रायपुर में आयोजन का दावा किया गया है। पोस्टर्स में शराब और ड्रग्स परोसने के संकेत भी दिए गए हैं।

इस मामले ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। युवाओं को आकर्षित करने के लिए इंस्टाग्राम समेत अन्य प्लेटफॉर्म्स पर इन्विटेशन वायरल हो रहे हैं। पार्टी का समय और जगह को लेकर संकेत दिए गए हैं, लेकिन आयोजकों की पहचान अभी साफ नहीं है।

कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने इन आयोजनों का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि रायपुर में इस तरह की अश्लील और अवैध गतिविधियों को किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा। अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, “ड्रग्स और शराब परोसने के बाद अब नग्नता परोसने की तैयारी… रायपुर को दागदार नहीं होने देंगे। 21 सितंबर का आयोजन किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे।”

उन्होंने यह भी घोषणा की कि वे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रायपुर से मिलकर इस पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। उनका कहना है कि यह पता लगाया जाए कि सोशल मीडिया पर वायरल इन विज्ञापनों के पीछे कौन लोग हैं और उन्हें किसका संरक्षण प्राप्त है।

इस मुद्दे पर सोशल मीडिया यूजर्स भी खुलकर विरोध जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे ट्रेंड्स समाज को बिगाड़ने वाले हैं, जिन पर पुलिस और प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। फिलहाल ‘स्ट्रेंजर पार्टी’ का आयोजनकर्ता अपरिचित क्लब बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले में दो कारोबारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

Exit mobile version