सड़क पर बवाल: पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भीड़ पर भांजी लाठियां….

दुर्ग। भिलाई के सेक्टर तीन थाने का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भीड़ पर पुलिस ने लाठियां भांजी है. कांग्रेस के कार्यकर्ता कथित बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. आरोप है कि बजरंग दल के दो लोगों ने बीते दिनों पूर्व सीएम भूपेश बघेल का काफिला रोका था.

बता दें कि मंगलवार को भी कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भिलाई सेक्टर तीन के थाने का घेराव करने पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ता जब थाने के बाहर पहुंचे तो काफी गुस्से में दिखे…इस दौरान लगातार पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा कर रहे थे.. हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने उनको वहां से हटाने की कोशिश शुरु कर दी. पुलिस ने जैसे ही उनको वहां से हटने का आदेश दिया, कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए. काफी देर तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बहस चलती रही. कार्यकर्ता इस बात पर अड़े रहे कि काफिला रोकने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाए.

Exit mobile version