रायपुर. बीरगांव नगर निगम में आज जमकर बवाल मचा. कांग्रेस पार्षद इकराम अहमद ने अपने समर्थकों के साथ जमकर हंगामा किया. इस दौरान समर्थकों ने कांग्रेस के झंडे को फाड़ दिया. फाड़ने के बाद उसे पैर से कुचल दिया. इस दौरान नाराज समर्थकों ने विधायक सत्यनारायण शर्मा और उनके पुत्र पंकज शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बताया जा रहा है सभापति के नाम को लेकर इकराम अहमद का नाम सबसे आगे चल रहा था, ऐन वक्त सभापति के लिए उम्मीदवार बदल गया. आश्वासन देने के बाद सभापति नहीं बनाए जाने पर हंगामा मच गया. जानकारी मिल रही है कि वार्ड नंबर 2 में पंकज शर्मा के पोस्टरों को भी फाड़ा गया है. कृपाराम निषाद कांग्रेस के सभापति उम्मीदवार बना दिया गया.
बता दें बीरगांव नगर निगम के लिए नंदलाल देवांगन महापौर निर्वाचित हो चुके हैं. नंदलाल देवांगन को 25 मत मिले. सभी 19 और 6 निर्दलीय पार्षदों ने नंदलाल के पक्ष में मत किया है.
इधर बीजेपी ने दावा किया था कि निर्दलीय और कांग्रेस प्रत्याशी मिलाकर 6 पार्षद उनके संपर्क में हैं. पार्षदों को एक-एक कर बारी-बारी से मतदान स्थल ले जाया गया. सभी पार्षदों ने एक-एक कर वोट डाली. वोटिंग के बाद पार्षदों को कार से फिर वापस भेजा गया.