पंखाजूर। भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति बहाल करने जा रहे कर्मचारियों के वाहन को नगर पालिका ने रोककर अधूरे दस्तावेज का हवाला देकेर वाहन को जब्त कर लिया। इसके चलते पूरे दिन विद्युत मेंटनेंस कार्य प्रभावित हुआ।
विद्युत विभाग के एक कर्मचारी नीरेंद्र कुमार ने कहा सुबह वे विद्युत आपूर्ति बहाल करने जा रहे थे वहीं नगर पालिका के पास आरटीओ अधिकारी ने उनके वाहन को रोका, पर्याप्त दस्तावेज न होने के चलते वाहन जब्त करने की बात कही गई , जिसके बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी ने आरटीओ अधिकारी से विद्युत आपुर्ति बहाल कर आने के बाद कार्यवाही हेतु निवेदन किया परन्तु आरटीओ अधिकारी ने एक नहीं सुनी और वाहन जप्त कर कलेक्टर भिजवा दिया। जिसके चलते विद्युत आपूर्ति विलंब से बहाल हुआ व दिन भर विद्युत मेंटेनेंस कार्य प्रभावित रहा।
वहीं पूरे मामले पर आरटीओ अधिकारी अनिल घरडे ने कहा विद्युत विभाग में जो वाहन लगा है अभी उसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही कर सकते,मैंने उसका आदेश अथवा एग्रीमेंट मंगवाया है जिसके बाद स्पष्ट हो पायेगा।उक्त वाहन में 2022 से इंशोरेंस नही है 2023 से फिटनेस नही है जिसके बाद भी बिजली विभाग में चल रहा है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है, मैन सिर्फ इस गाड़ी के दस्तावेज व फिटनेस सही करने आरटीओ कार्यालय लाया है।