RTO उड़नदस्ता की टीम पर हमला, ट्रांसपोर्टर व उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज
Khabar36 Media
दुर्ग। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. RTO उड़नदस्ता की टीम पर ट्रांसपोर्टर ने हमले की कोशिश की. वहां मौजूद उड़नदस्ता के सिपाही के धक्का-मुक्की की और ट्रक लेकर फरार हो गया. बता दें कि उड़नदस्ता की टीम ने ट्रांसपोर्टर के एक ट्रक पर लाखों का टैक्स बकाया जमा नहीं करने पर ट्रक को जब्त किया था. (RTO) पुलिस ने ट्रांसपोर्टर संदीप कंडा व उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. (RTO) दुर्ग सिटी कोतवाली थाने का मामला है.