जोधपुर में आज से शुरू होगी RSS की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय समन्वय बैठक शुक्रवार से जोधपुर में शुरू हो रही है। तीन दिन चलने वाली इस बैठक में संघ से जुड़े 32 संगठनों के करीब 320 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इनमें भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, स्वदेशी जागरण मंच, संस्कार भारत, सेवा भारती और मजदूर संगठनों के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे।

संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न संगठनों के बीच परस्पर समन्वय स्थापित करना है। इसमें किसी तरह का औपचारिक निर्णय नहीं लिया जाएगा। बैठक की शुरुआत संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत की उपस्थिति में सुबह 9 बजे होगी और यह 7 सितंबर तक चलेगी।

इस बैठक को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले अहम माना जा रहा है, हालांकि आंबेकर ने स्पष्ट किया कि भाजपा अपने नेतृत्व चयन में स्वतंत्र है और यहां इस पर चर्चा नहीं होगी। बैठक में महिला स्वयंसेवकों की भूमिका और उनके लिए अलग समन्वय पर भी विचार किया जाएगा।

इस बीच मोहन भागवत ने अपने रिटायरमेंट की अटकलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी 75 वर्ष की उम्र में रिटायर होने की बात नहीं कही, न ही अपने लिए और न ही संघ के किसी अन्य पदाधिकारी के लिए।

बैठक को लेकर जोधपुर में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और सभी संगठनों के प्रतिनिधियों का आगमन शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों की रणनीति और सामाजिक मुद्दों पर संगठनों के बीच तालमेल को लेकर यह बैठक महत्वपूर्ण साबित होगी।

Exit mobile version