RSS प्रमुख मोहन भागवत मुस्लिम धर्मगुरुओं से करेंगे मुलाकात

दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को सुबह 10 बजे दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुस्लिम धर्मगुरुओं और बुद्धिजीवियों के साथ एक अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में RSS के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले, सह महासचिव कृष्ण गोपाल, राम लाल और इंद्रेश कुमार भी मौजूद रहेंगे।

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख उमर अहमद इलियासी सहित कई मुस्लिम धर्मगुरु शामिल होंगे। RSS अपने अनुषांगिक संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) के माध्यम से मुस्लिम विद्वानों, मौलवियों और समुदाय के प्रमुख लोगों से लगातार संवाद कर रहा है।

2023 में MRM ने ‘एक राष्ट्र, एक ध्वज, एक राष्ट्रगान’ की भावना को बढ़ावा देने के लिए देशव्यापी अभियान चलाने की घोषणा की थी। इससे पहले सितंबर 2022 में मोहन भागवत ने कई मुस्लिम बुद्धिजीवियों से मुलाकात की थी और धार्मिक समावेशिता को बढ़ाने पर चर्चा की थी। उस बैठक में ज्ञानवापी विवाद, हिजाब विवाद और जनसंख्या नियंत्रण जैसे मुद्दे भी शामिल थे।

उस बैठक में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस.वाई. कुरैशी, पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व चांसलर जनरल जमीरुद्दीन शाह, पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी और कारोबारी सईद शेरवानी मौजूद थे। अक्टूबर 2022 में RSS नेता इंद्रेश कुमार ने हजरत निजामुद्दीन दरगाह का दौरा किया था और वहां दीप जलाया था। उन्होंने कहा था, “किसी को धर्म परिवर्तन या हिंसा के लिए मजबूर न किया जाए। सभी धर्मों का सम्मान हो, तभी देश कट्टरपंथ से मुक्त होगा।”

Exit mobile version