कोरबा। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम गुरुमुडा के पास जंगल में एक पति-पत्नी की सड़ी-गली लाश मिली है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भिजवाया।
पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शवों की स्थिति को देखकर पुलिस ने अनुमान लगाया है कि यह लाश करीब 15 दिन पुरानी हो सकती हैं।
बता दें कि मृतक दंपत्ति ग्राम पंचायत तिलईडांड़ के पंडरीपानी कोरबा के निवासी थे। बताया जा रहा है कि दोनों अपने परिवार के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम घरीपखना आए थे, और उसी दौरान यह घटना घटी। मृतक के शवों की पहचान हो गई है, लेकिन मौत के कारणों को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।