Delhi एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरी, एक की मौत, कई लोग घायल, मुआवजे का ऐलान

नई दिल्लीः दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 पर छत गिर गया। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि छत गिरने से एक की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अधिकारी ने कहा कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर छत गिरने की सूचना मिली। दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

मुआवजे का ऐलान


वहीं, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एयरपोर्ट जाकर हादसे वाली जगह का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हादसे में जान गवाने को 20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। घायलों को तीन लाख रुपये सरकार मदद के तौर पर देगी। मंत्री ने यह भी बताया कि जो हिस्सा गिरा है वो 2009 में बना था। 10 मार्च को पीएम मोदी के द्वारा उद्घाटन वाला हिस्सा नहीं गिरा है।

Exit mobile version