शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। सरगुजा वन विभाग के द्वारा 60 से 70 मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं करने पर ग्रामीण सरगुजा वन मंडल कार्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गए। दरसअल सरगुजा जिले के टपरकेला में वन विभाग के द्वारा पौधारोपण ग्रामीण मजदूरो से करवाया गया था। लेकिन इन मजदूरों को पिछले 6 महीना से काम के बदले रुपए नहीं मिलने से परेशान है। इधर ग्रामीण मजदूर अपनी शिकायत लेकर सरगुजा वन मंडल कार्यालय अंबिकापुर पहुंचे। जहां काम के बदले राशि का भुगतान नहीं होने को लेकर धरने पर बैठ गए है। इधर अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मजदूरों के खातों मे राशि का भुगतान किया जाएगा।