Robbery: शिक्षिका के घर चोरो ने बोला धावा, ले उड़े सोने, चांदी समते नगदी, जांच में जुटी पुलिस

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Robbery) शहर के बनिया पारा दुर्गा चौक के पास रहने वाले गुरुनानक स्कूल में पदस्थ शिक्षिका के घर चोरी का मामला सामने आया है।मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका अपने पड़ोस के रहने वाली बहन किरण यादव के यहां निजी काम से गई थी।(Robbery)  घर वापस आने के बजाय महिल वहीं रूक गई।

Korba: 2 आरक्षक निलंबित, शराब पीने को लेकर ढाबा संचालक से की थी मारपीट, एसपी ने की कार्रवाई

(Robbery) बताया जा रहा है कि  15 जनवरी सुबह 8 बजे जब महिला अपने घर पहुंची। तब दरवाजे का ताला टूटा दिखा। फिर अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ है। अलमारी खुला हुआ था।

शिक्षिका ने बताया कि गोदरेज अलमारी के अंदर रखे 25 हज़ार  के चांदी की करधन , सोने का झुमका,करीबन 1 तोला चांदी का सिक्का 10 नग, सोने का मंगलसूत्र  1 नग,  2 जोड़ी चांदी का पायल तथा बैग में रखे 5 हज़ार नगद चोर पार कर चुके थे।

पुलिस के मुताबिक सोने चांदी नगद सहित कुल 70,000 की चोरी हुई है जिसको अज्ञात चोर द्वारा घर घुसकर दरवाजा का ताला तोड़कर चोरी कर ले गए ..फिलहाल घटना की सूचना सिटी कोतवाली को दे दी गयी है..और कोतवाली पुलिस मोके पर पहुँच कर छान बीन कर रही है

Exit mobile version