Mahasamund में हुई लूट का पर्दाफाश, पूर्व कर्मचारी निकला मास्टरमाइंड

महासमुंद. जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र के बीके बाहरा के पास घड़ी कारोबारी के सेल्समेन से लूट मामले में पुलिस ने 6 लुटेरों को धर दबोचा है.इस डकैती के पूरे घटनाक्रम में घड़ी करोबारी का पूर्व कर्मचारी ही मास्टरमाइंड निकला है. फिलहाल जहां अब पुलिस ने आरोपियों से लूट की रकम 8 लाख 90 हजार रुपये जब्त कर लिए है, वहीं आरोपियों को धारा 392,394,399,120 भादवी के तहत जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक प्रार्थी सेल्समैन लक्ष्मीनारायण देवांगन ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था.भीमखोज एमके बाहर के बीच नेशनल हाइवे पर अज्ञात लुटेरों ने उन्हें रोकते हुए अपने आप को पुलिस बताया . गांजा रखने की बात कही और इसके बाद उन्हें अपनी बोलेरो से जामली के रास्ते जंगल के अंदर ले गए और पेड़ से बांध दिया. साथ ही उनके पास रखे 8 लाख 92 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस बुधवार की देर शाम से रात तक प्रार्थी के बताए सूचना के आधार पर पुलिस प्वाइंट लगाकर जांच में जुटी थी. इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

Exit mobile version