रायपुर। राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर स्थित एक वेलनेस स्पा सेंटर में डकैती की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आठ बदमाशों के एक गिरोह ने स्पा सेंटर में घुसकर 1.20 लाख रुपए की लूट की और मैनेजर को बंधक बना लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 26 अक्टूबर की रात लगभग 8 बजे की है। स्पा सेंटर के संचालक सन्नी मनवानी (36) ने पुलिस को बताया कि आठ आरोपी जबरन अंदर घुसे और गल्ले से 20 हजार रुपए नकद लूट लिए। इसके बाद दो आरोपी उसे बाइक पर बैठाकर एटीएम ले गए, जहां से 50 हजार रुपए नकद निकलवाए। इसके अलावा आरोपियों ने पेट्रोल पंप पर क्रेडिट कार्ड स्वाइप कर 50 हजार रुपए और निकाल लिए।
डकैतों ने वारदात को अंजाम देने के बाद सबूत मिटाने के लिए स्पा सेंटर का DVR भी साथ ले गए, ताकि कैमरों की फुटेज पुलिस को न मिल सके। घटना के बाद क्राइम ब्रांच और न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच शुरू की। मोबाइल लोकेशन, CCTV फुटेज और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने आरोपियों का पता लगा लिया।
पुलिस ने तीन आरोपियों धनराज चौधरी उर्फ हनी, गुरविंदर सिंह और नवजोत सिंह भामरा को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूटी गई रकम और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गई है। तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, अन्य फरार आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही पूरी गैंग को गिरफ्तार करने की संभावना जताई जा रही है।
