Robbery: वाईफाई और सोलर पैनल चोरी कर फरार हुआ था आरोपी, अब पहुंचा सलाखों के पीछे, ऐसे खुला पोल

विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। (Robbery) जिले के भखारा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अमलीडीह में लगे सोलर पैनल की चोरी कर खेत में छुपाने वाले आरोपी को भखारा पुलिस ने 3 दिनों मे ही  पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। 

(Robbery)27 – 28 सितंबर की दरमियानी रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने पंचायत में लगे वाईफाई और सोलर पैनल कीमत डेढ़ लाख रुपए के सामानों की चोरी कर फरार हो गया था। (Robbery)  सरपंच की रिपोर्ट पर भखारा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 447,380 के तहत अपराध दर्ज कर लिया। तलाश के लिए अमलीडीह रवाना हो गए।

NSUI पदाधिकारियों की नियुक्ति, इन कार्यकर्ताओं को मिली अहम जिम्मेदारी, देखिए सूची

पुलिस की सक्रियता के कारण 3 दिन के भीतर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया। इस मामले में पुलिस ने बताया कि अमलीडीह निवासी (35) वर्षीय मनोज ने चोरी की घंटना को अंजाम दिया था। आरोपी द्वारा खेत में छुपाए गए सामान को बरामद कर लिया गया है।

Exit mobile version