गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के चरौदा गांव में आधी रात को डकैतों ने तांडव मचाया। 7 नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर परिजनों को चाकू की नोक पर बंधक बनाया और करीब 10 लाख रुपए की नकदी व जेवरात लूट लिए। ये घटना छुरा थाना क्षेत्र की है, जो ओडिशा सीमा से सटा हुआ है।
पुलिस के अनुसार रात करीब 1:30 बजे बदमाश सूर्यकांत अग्रवाल के घर के पिछले हिस्से से अंदर घुसे। घर में मौजूद परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया गया। डकैतों ने सभी मोबाइल फोन भी छीन लिए, जिससे कोई पुलिस को सूचना न दे सके। परिजन पूरी रात दहशत में कमरे में बंद रहे। डकैत करीब 3 से 4 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के भारी जेवरात लेकर फरार हो गए। अनुमान के अनुसार कुल लूट करीब 10 लाख रुपये की है।
अफसर जांच में जुटे
घटना की जानकारी मिलते ही छुरा पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। चरौदा गांव ओडिशा सीमा से लगा हुआ है, इसलिए पुलिस को शक है कि डकैत वारदात के बाद सीमा पार चले गए होंगे। सीमावर्ती इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है। फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी है।