हादसों का कहर : बेमेतरा जिले की सड़कें हुई खून से लाल, नए साल के तीसरे दिन भी हादसों का सिलसिला जारी !

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। बेमेतरा जिले में रफ्तार का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है। अधिकांश लोगों की जान यातायात नियमों की अनदेखी करने की वज़ह से गई है। नए साल के इन तीन दिनों में दिन 6 लोगो की मौत होचुकी है और तकरीबन 4 लोग गंभीर रूप से घायल होचुके है। दो अलग अलग जगह गांव के डबरी में पानी अधिक होने के कारण दो मासूम की मौत डूबने से हुई। जिससे कई घरों के चिराग बुझ गए। अधिकांश लोगों की जान यातायात नियमों की अनदेखी करने की वज़ह से गईं।

Exit mobile version