क्वार्टर फाइनल में पहुंची रीत‍िका हुड्डा, मेडल के ल‍िए हैं भारत की आख‍िरी उम्मीद

नई दिल्ली। पेरिस ओलंप‍िक के 15वें दिन यानी 11 अगस्त (शनिवार) को भी भारतीय प्लेयर्स एक्शन में हैं. भारतीय खिलाड़ी गोल्फ और रेसलिंग में अपना दमखम दिखा रहे हैं. वहीं रीतिका हुड्डा ने बर्नाडेट नागी को 12-2 से हराकर 76 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. क्वार्टर फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार 4 बजे शुरू होगा. बता दें कि 76 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती वर्ग के राउंड ऑफ 16 में में रीत‍िका हुड्डा हंगरी की रेसलर बर्नाडेट नागी से 10-2 से आगे हैं. नागी की वर्ल्ड रैंक‍िंंग 16 है. वहीं रीत‍िका की वर्ल्ड रैंक‍िग इस समय 54 है.

Exit mobile version