स्मार्ट फीचर्स से भरपूर है रिंग, बेहद लाइट वेट

Samsung Galaxy Unpacked 2024: सैमसंग ने पेरिस में आयोजित Galaxy Unpacked Event के दौरान Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 लॉन्च किया है. इसके साथ ही कंपनी ने Watch Ultra भी पेश कर दिया है. कंपनी ने एक बेहद खास स्मार्ट रिंग भी लॉन्च किया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि कंपनी ने MWC के दौरान भी Galaxy Ring को शोकेस किया था, लेकिन तब इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई थी. 

Galaxy Ring में फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग से जुड़े तमाम फीचर्स दिए गए हैं. इस स्मार्ट रिंग में कई सेंसर्स लगे हैं और ये वॉटर और डस्ट प्रूफ भी. ये रिंग लगातार आपका हार्ट रेट मॉनिटर करती है और साथ फिटनेस का भी ख्याल रखती है. इसे तीन कलर वेरिएंट्स – टाइटैनियम सिल्वर, टाइटैनियम गोल्ड और टाइटैनियम ब्लैक में लॉन्च किया गया है. 

Galaxy Ring 7mm वाइड और 2.6mm थिक है और इसे कंपनी ने टाइटैनियम ग्रेड 5 से तैयार किया है जो इसे प्रीमियम लुक देता है. कंपनी के मुताबिक ये रिंग IP 68 रेटिंग के साथ आती है यानी ये पूरी तरह से वॉटर और डस्ट प्रूफ है. इसे एक बार फुल चार्ज करके 7 दिन तक चला सकते हैं. 

Exit mobile version