सही समय पर सही काम, जल्दी काम शैतान का, भाजपा की पहली लिस्ट जारी पर मंत्री अमरजीत भगत ने साधा निशाना

रायपुर।  कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा की पहली सूची जारी होने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सही समय पर सही काम। जल्दी काम शैतान का है। लिस्ट जारी कर भाजपा को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी बड़े-बड़े नेताओं की लिस्ट जारी नहीं की बल्कि छोटे नेताओं का जारी कर दिया है ।

bjp के दो दिशाओं से निकलने वाले परिवर्तन यात्रा पर कहा कि पहले से ही बीजेपी का केमिस्ट्री ,साइंस , मैथमैट्रिक्स बदला हुआ है। आरक्षण बिल में महामहिम  दस्तखत नही कर रहे। बीजेपी  क्यो रोक रही।

Exit mobile version