राजस्व पटवारी संघ ने आंदोलन की दी चेतावनी, खोला 32 मांगों का पिटारा

रायपुर। राजस्व पटवारी संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है। इसके साथ ही दो दिनों में समस्याओं को हल करने का अल्टिमेटम दिया है। नहीं तो तीसरे दिन हड़ताल की चेतावनी संघ ने दी हैं। 8 जुलाई से पूरे प्रदेश भर में पटवारीअनिश्चितकालिन हड़ताल करेंगे।राजस्व मंत्री के सामने खोला 32 मांगो का पिटारा खोला है। भुइयां एप की गड़बड़ी से पटवारी संघ परेशान है।ऑनलाइन कार्यों के लिए अब तक न संसाधन, न ही अतिरिक्त भत्ता हैं।

Exit mobile version