काबुल: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के एयर स्ट्राइक का बदला लिया है। तालिबानी रक्षा मंत्रालयने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान को जवाब देते हुए अफगानिस्तान ने एयर स्ट्राइक किया है। जिसमें 19 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई। जबकि तीन अफगान नागरिकों के भी मरे जाने की खबर है। ये हमला अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई इलाकों में किया है।
पाकिस्तान में कई जगहों पर हमला
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसके बलों ने पिछले हफ्ते देश पर हुए घातक हवाई हमलों के जवाब में पाकिस्तान के अंदर कई स्थानों पर हमला किया। दरअसल, पाकिस्तान ने बीते मंगलवार को अफगानिस्तान के पूर्वी पाक्तिका प्रांत में एक प्रशिक्षण केंद्र को नष्ट करने और विद्रोहियों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया था। पाकिस्तान के हवाई हमलों में कई लोग मारे गए जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे। तालिबान के रक्षा मंत्रालय की ओर से शनिवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट में इसकी जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि उसकी सेनाओं ने पाकिस्तान के उन स्थानों को निशाना बनाया, जिन्हें अफगानिस्तान पर हमलों की योजना और समन्वय से जुड़े तत्वों एवं उनके समर्थकों के लिए ठिकाने के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।