रायपुर दक्षिण उपचुनाव रिजल्ट : सातवें राउंड की काउंटिंग पूरी, सुनील सोनी ने बढ़ाई बढ़त

रायपुर। दक्षिण उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। पहले ही राउंड में तस्वीर साफ हो गई है। सुनील सोनी निर्णायक बढ़त की तरफ बढ़ रहे हैं। बिल्कुल टक्कर की स्थिति नहीं दिख रही। हर राउंड में भाजपा आगे है। वहीं आकाश शर्मा एक भी राउंड में आगे नहीं रहे।

आपको बता दे कि सातवें राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। सुनील सोनी 13,828 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। भाजपा को 27,911 और कांग्रेस को 14,083 वोट मिले हैं। इससे पहले छठवें राउंड की गिनती में भाजपा को 23107 और कांग्रेस को 11821 वोट मिले थे।

Exit mobile version