IED ब्लास्ट में मारे गए चालक के शरीर का बाकी हिस्सा मिला, 3 दिन तक चला सर्चिंग अभियान, बाकी मिले शरीर के टुकड़ों का होगा फॉरेंसिक जांच

बीजापुर। जिले के कुटरू मार्ग पर हुए ब्लास्ट में 8 जवान शहीद हो गए थे..जबकि एक वाहन चालक मारा गया..ब्लास्ट इतना तगड़ा था कि वाहन सवार जवान और चालक के शव के कई टुकड़े हो गए..इस बीच चालक के शव का कुछ हिस्सा नहीं मिल पाया था. जिसके लिए घटनास्थल पर सर्चिंग अभियान चलाया गया. 3 दिन के बाद सुरक्षाबलों ने चालक के शरीर के बाकी हिस्सों को बरामद कर लिया. और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया..जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा. जबकि 7 जनवरी को चालक का अंतिम संस्कार परिजनों ने कर दिया था..

बता दे कि 3 जनवरी को नक्सल विरोधी सर्च अभियान में चार जिलों की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी। 6 जनवरी को गश्त सर्चिंग से वापसी के दौरान नक्सलियों द्वारा डीआरजी दंतेवाड़ा के एक चारपहिया वाहन को IED ब्लास्ट कर दिया गया था जिसमें डीआरजी दंतेवाड़ा के 8 जवान और एक सिविलियन ड्राइवर तुलेश्वर राणा शहीद हो गये थे। IED विस्फोट की घटना में शहीद 8 जवानों एवं वाहन चालक के पार्थिव शरीर को दिनांक 7 जनवर को जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में अंतिम सलामी देकर ससम्मान विदाई दी गई थी ।

Exit mobile version