नई दिल्ली। तुर्किए के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित बोलू प्रांत के कार्तलकाया रिसॉर्ट होटल में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। होटल के रेस्तरां में देर रात आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए। जानकारी दी। आग लगने के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया और बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया। इस हादसे ने सभी को गहरे शोक में डाल दिया है, और सुरक्षा और राहत कार्य जारी हैं।
घबराहट में इमारत से कूदे लोग
गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन ने अनादोलु को बताया, ”घबराहट में इमारत से कूदने की वजह से दो पीड़ितों की मौत हुई।” आयदीन ने जानकारी देते हुए कहा कि होटल में करीब 234 मेहमान ठहरे थे। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बताया गया है कि दमकल की 30 गाड़ियां को मौके पर भेजा गया है। फायर कर्मी आग बुझाने की कोशिशों में जुटे हैं। 28 एंबुलेंस को भी मौके पर भेजा गया है जिसके जरिए घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
होटल में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास
होटल में फंसे लोगों निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन ने कई लोगों को होटल से बाहर निकाल लिया है। हालांकि, कुछ लोग अभी भी फंसे हुए हैं। अधिकारियों ने अभी तक मृतकों की पहचान उजागर नहीं की है।