बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के देवरीखुर्द क्षेत्र जहां सालों से पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। जो कि आज तक जस की तस बनी हुई है। गर्मी की शुरूआत हो चुकी है, जिसमें क्षेत्र में लगे बोर भी सूख जाते हैं। जिससे वहां रहने वाले लोगों को पानी की परेशानी अक्सर बनी रहती है। प्रशासन ने पूरे शहर में अमृत मिशन के तहत पाइप लाइन को बिछवा दिया है। इसके बावजूद देवरी खुर्द में अमृत मिशन योजना अब तक नहीं पहुंच पाई है। जबकि देखा जाए तो सबसे अधिक जरूरत देवरीखुर्द के लोगों को ही है। जिससे की लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है।
आपको बता दें कि देवरीखुर्द की आबादी 50 हजार से अधिक है। लेकिन पानी सप्लाई को लेकर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने सूध नहीं लिया है।
वार्ड पार्षद भी लगातार निगम और जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं।