रायपुर। राज्य सरकार ने IAS अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है. रीता शांडिल्य को सचिव तकनीकि शिक्षा एवं रोज़गार विभाग में पदस्थ किया गया है। वहीं नीलम नामदेव एक्का को सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा पदेन राहत पुनर्वास आयुक्त एवं आयुक्त भू अभिलेख का प्रभार सौंपा गया है।
जबकि भुवनेश यादव विशेष सचिव उच्च शिक्षा बने रहेंगे।
इसी आदेश में 2017 बैच के IAS आकाश छिकारा को सीईओ ज़िला पंचायत दंतेवाड़ा बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव ने आदेश जारी किए है।