देवाशीष विश्वास@ पखांजूर। (Protest) कोयलीबेड़ा ब्लॉक के करका घाट और तुमिर घाट में बीएसएफ कैंप के विरोध में सर्व समाज द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का चौथा दिन हैं।
(Protest) मामले में आज कोयलीबेड़ा क्षेत्र के 18 ग्राम पंचायत के नाराज सरपंच,जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य सामूहिक इस्तीफा देने पखांजुर एसडीएम कार्यालय पहुंचे हैं।
(Protest) मामले में कोयलीबेड़ा ब्लाक के सरपंच रतन कुमार ध्रुव ने बताया कि करका घाट और तुमिर घाट में जहां बीएसएफ कैम्प लगाया गया है। वहाँ आदिवासी समुदाय का देव स्थल है एवं क्षेत्र पांचवी अनुसूची के अंतर्गत आता है। जिसमे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एव गायता पटेल को सूचित किये बगर बीएसएफ कैम्प लगाया गया है। जिसका विरोध क्षेत्र के जनता एव जनप्रतिनिधि कर रहे हैं।
धरना प्रदर्शन का आज चौथा दिन
आज पखांजुर 4 बीएसएफ कैम्प हटाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के चौथे दिन हैं। मगर शासन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिस क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों की सरकार एवं उनके प्रशासन नही सुनते हैं। वहाँ जनता के द्वारा चुना गया जनप्रतिनिधि रह कर कोई फायदा नहीं है। तो जनता कैसे जनप्रतिनिधियों पर भरोसा करेंगे। इसलिए सरकार द्वारा कैम्प नहीं हटाने से नाराज जनप्रतिनिधियों ने सामुहिक इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।
85 सरपंच सहित कुल 120 से ज्यादा प्रतिनिधि इस्तीफा देने की तैयारी में
फिलहाल कोयलीबेड़ा क्षेत्र के 18 सरपंच जनपद एव जिला पंचायत के सदस्य पखांजुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्य के समक्ष सामुहिक इस्तीफा दिए हैं। वही पखांजुर क्षेत्र के 85 सरपंच सहित कुल 120 से भी ज़्यादा जनप्रतिनिधियों के सामूहिक इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे हैं।