शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। सरगुजा संभाग के मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में बहुत जल्द एमआरआई मशीन की सुविधा मिलने वाली है। एमआरआई मशीन की सुविधा मिलने से जहां लोगों को राहत मिलेगी। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 14 करोड़ की लागत से एमआरआई मशीन शुरू होने वाली है। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के उप अधीक्षक डॉक्टर जेके रेलवानी ने बताया कि लंबे समय से एमआरआई मशीन के शुरु होने का इंतजार किया जा रहा था। शासन की पहल पर शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एमआरआई मशीन स्थापित हो चुका है। मशीन को संचालित करने के लिए इंजीनियर टेक्नीशियन द्वारा एमआईआर मशीन को चालू कर दिया गया है। शुरुआत के 15 दिनों तक इंजीनियर अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरों और टेक्नीशियन को ट्रेनिंग देंगे। जिसके बाद 14 जनवरी को इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। वहीं आयुष्मान कार्ड धारकों को इसका फायदा मिलेगा। जिससे अब मरीजों को हजारों रुपए खर्च कर प्राइवेट अस्पताल की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।