कवर्धा-सरगुजा में रिश्ते हुए शर्मसार: बेटे ने पिता-बुआ की हत्या, भाई ने बहन को मौत के घाट उतारा

कवर्धा/सरगुजा। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटनाएं सामने आई हैं। कवर्धा जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के इंदौरी पंचायत में एक बेटे ने अपने पिता और बुआ की बेरहमी से हत्या कर दी।

आरोपी बेटे ने सब्बल से दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर वारदात को अंजाम दिया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बरामद किया और मामले की जांच शुरू कर दी। गांव में इस दर्दनाक घटना के बाद मातम पसरा हुआ है।

वहीं, इससे पहले सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लिपिंगी में भी एक खौफनाक वारदात सामने आई थी। यहां एक भाई ने अपनी ही बहन की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, 7 अगस्त की रात मृतिका मुनेश्वरी अपने बच्चों के साथ सो रही थी, जबकि उसका भाई जयप्रकाश खाट पर मोबाइल चला रहा था। बहन ने उसे मोबाइल चलाने से मना किया और मोबाइल छीन लिया। इस बात से नाराज होकर दोनों के बीच विवाद हुआ।

गुस्से में आकर जयप्रकाश ने टांगी उठाकर बहन के गले और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मृतिका के पति स्मिथ माझावर ने पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जयप्रकाश ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसके खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

Exit mobile version