छत्तीसगढ़ में जीएसटी कलेक्शन में रिकॉर्ड बढ़त, मुख्यमंत्री ने कर चोरी पर सख्ती के दिए निर्देश

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय में जीएसटी विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कर चोरी (टैक्स चोरी) रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टैक्स का पैसा देश और प्रदेश के विकास में लगता है, इसलिए सभी को ईमानदारी से टैक्स देना चाहिए। वित्तीय वर्ष 2024-25 में छत्तीसगढ़ को जीएसटी और वैट से कुल 23,448 करोड़ रुपये का टैक्स मिला है। जीएसटी में 18% की बढ़ोतरी हुई है, जो देश में सबसे ज्यादा है।

मुख्यमंत्री साय ने फर्जी बिल, दोहरी बहीखाता और गलत टैक्स दर का उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने जीएसटी विभाग के काम की तारीफ भी की। अब जीएसटी पंजीकरण की प्रक्रिया पहले 13 दिन लगती थी, जो अब सिर्फ 2 दिन में पूरी हो रही है।

बैठक में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि पूरे राज्य के 33 जिलों में जीएसटी ऑफिस खोले गए हैं, जिससे टैक्स वसूली में पारदर्शिता और तेजी आई है।

Exit mobile version