दमिश्क पहुंचे विद्रोही, सीरिया को घोषित किया ‘आज़ाद’

नई दिल्ली। सीरिया में विद्रोही समूहों ने अलेप्पो, हमा और होम्स शहरों पर कब्ज़े के बाद अब राजधानी दमिश्क में प्रवेश कर लिया है.

इसके बाद विद्रोहियों ने सीरिया की आज़ादी की घोषणा कर दी है. उनका कहना है कि “तानाशाह” राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़ कर भाग गए हैं और सीरिया अब “आज़ाद” है. कहा जा रहा है कि बशर अल-असद सीरिया छोड़ चुके हैं. हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. विद्रोहियों ने कहा है कि सार्वजनिक संस्थानों की बागडोर अब प्रधानमंत्री संभालेंगे.

Exit mobile version