उपेन्द्र त्रिपाठी@बिलासपुर। (Bilaspur) बिलासपुर शहर से महानगरों तक सीधी हवाई सेवा की मांग को लेकर चल रहा अखंड धरना आंदोलन उग्र रूप लेता नजर आ रहा है। नए साल के पहले ही दिन हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के सदस्यों और एनएसयूआई बिलासपुर सांसद अरुण साहू के बंगले का घेराव किया। इस दौरान घेराव को रोकने में पुलिस का पसीना छूट गया। पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झूमझटकी भी हुई।
(Bilaspur) बैरिकेट्स प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस अक्षम रही। इस दौरान हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति से जुड़े देवेंद्र बाटू सिंह समीर अहमद, एनएसयूआई नेता महेंद्र गंगोत्री,संदीप दुबे, रंजीत सिंह और अन्य मौजूद रहे।
National: नए साल में खुशखबरी, भारत को मिली वैक्सीन, इस्तेमाल की दी गई मंजूरी
इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह की पुलिस से जमकर झड़प हुई, झड़प के दौरान सुदीप श्रीवास्तव ने रंजीत को रोका। सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुलिस की वेरीगेटिंग और सुरक्षा घेरे को तोड़कर सांसद के बंगले के सामने जमकर नारेबाजी की।