आरबीआई ने दिया रिलायंस को तोहफा, जल्द शुरू होगी खास सर्विस

नई दिल्ली। देश के रिजर्व बैंक ने जियो फाइनेंशियल के लिए नीता अंबानी को डायरेक्टर पद के लिए मंजूरी दे दी है। इसकी जानकारी जियो फाइनेंशियल की तरफ से दी गई। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि ईशा अंबानी के साथ अंशुमान ठाकुर और हितेश कुमार को भी डायरेक्टर पद की जिम्मेदारी दी गई है। उम्मीद करते हैं कि जियो बाकी सेक्टर्स के जेसे ही NBFC सेक्टर में कमाल करके दिखाएगी।

जियो फाइनेंशियल सर्विस के आंकड़े रहे हैं शानदार

जियो फाइनेंशियल सर्विस 1.2 लाख करोड़ के साथ विश्व की सबसे बड़ी कैपिटल फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी है। NBFC कंपनी बनने के बाद जियो फाइनेंशियल ने कमाल के रिजल्ट Q2 में दिखाए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट दोगुना की स्पीड से आगे जा रहा है। आंकड़ों की बात करें तो 30 सिंतबर तक कंपनी का प्रॉफिट 331.92 करोड़ रुपए बढ़कर 668.18 करोड़ रहा है।

दूसरी कंपनियों को मिल सकती है जबरदस्त टक्कर

मार्केट में जियो फाइनेंशियल के आने के बाद से दूसरे प्लेटफॉर्म को टक्कर मिलने की उम्मीद है, जिसमें पेटीएम, फोन पे के साथ गूगल शामिल है। कोविड के बाद से लोन लेने वालों की संख्या में तगड़ा उछाल आया है। जिसका भी फायदा जियो को मिल सकता है। पर्सनल लोन लेने के मामले में 15 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है।

एनबीएफसी में दिख सकता है बड़ा बदलाव

यानी कह सकते हैं कि टेलिकॉम सेक्टर में धूम मचाने के बाद जियो फाइनेंशियल तैयार है। इतना तो साफ है कि NBFC सेक्टर में जल्द ही एक बडा़ बदलाव देखने को मिल सकता है। RBI पहले से नियमों में बदलाव के चलते ग्राहकों के लिए आसान राह बनाने में लगी है।

Exit mobile version