रवीना टंडन पर लगा नशे में बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट का आरोप, लोगों ने बीच सड़क पर एक्ट्रेस को घेरा

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो बीच सड़क पर भीड़ में खड़ी ये कहती हुई नजर आ रही हैं कि‘प्लीज मुझे धक्का मत दो, मुझे मत मारो…’।

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन इस वक्त अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस पर एक बुजुर्ग महिला और उनके परिवार के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने का कथित आरोप लगा है। पीड़ित का आरोप है कि एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बीती रात शराब के नशे में उनके साथ मारपीट की है। इसके बाद अभिनेत्री को स्थानीय लोगों द्वारा घेरकर उन पर हमला करने का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रवीना टंडन के घर के पास हुई घटना

दरअसल, ये पूरी घटना बीते शनिवार रात की है, प्राथमिक रुप से मिली जानकारी के मुताबिक़ रवीना के ड्राइवर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और रिजवी कॉलेज के पास कार्टर रोड पर तीन व्यक्तियों को टक्कर मारने का कथित आरोप लगा है। इस घटना का विडियो भी सोशल मीडिया पर तोजी से सर्कुलेट हो रहा है। लेकिन जब हमनें पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि यह घटना उस वक्त की है जब रवीना टंडन के घर के पास उनका ड्राइवर गाड़ी को रिवर्स ले रहा था तो इस दौरान उसकी कुछ लोगों से बहस हुई। इसके बाद वहां गरमा-गरमी ज्यादा बढ़ गई। 

Exit mobile version