राशन दुकान संचालक ने महिला हितग्राही से की बदतमीजी, पीड़िता ने थाने पहुंचकर दर्ज कराया रिपोर्ट

नितिन@रायगढ़। शहर में शासकीय राशन दुकान संचालकों की मनमानियां दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं। यही वजह है कि उनसे जुड़े विवाद लगातार सामने आ रहे हैं।  घटना वार्ड क्रमांक 30 के शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान संचालक खालिक अहमद से जुड़ा है। जिसके विरुद्ध पीड़ित महिला ने जुट मिल चौकी में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

घटना को लेकर पीड़िता का कहना है कि संचालक के बेटे एजाज अहमद ने हितग्राहिता को राशन देने के बजाए घर बुलाया और न केवल राशन देने से मना किया उल्टा उससे बदतमीजी करते हुए उससे राशन कार्ड ही छीन लिया।

अपमानित महिला हितग्राही ने शाम को मामले की शिकायत लेकर जूटमिल थाना पहुंची।यहां पीड़ित महिला के द्वारा आरोपी एजाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

थाना प्रभारी ने कहा की महिला की शिकायत उन्हें मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही आपको उचित कार्यवाही देखने को मिलेगी।।

Exit mobile version