सिहावा गांव के एक घर में दिखा दुर्लभ प्रजाति का पेंगोलीन, दहशत में ग्रामीण

संदेश गुप्ता@धमतरी। बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र अंतर्गत भीतररास सिहावा गांव के एक घर में पेंगोलीन छिपा हुआ था। जिसे देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए। तुरंत इसकी सूचना घर मालिक ने वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पेंगोलीन को रेस्क्यू किया। 

वन विभाग ने सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ा।  बता दे कि दुर्लभ प्रजाति के पेंगोलीन की तस्करी होती है। 

Exit mobile version