गुड्डू यादव@मुंगेली। जिला पुलिस द्वारा महिला संबंधी अपराधों में लगातार कार्यवाही की जा रही है। थाना चिल्फी में प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दाउकापा निवासी आशीष दिवाकर ने प्रार्थिया का आपत्तिजनक फोटो एवं वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दैहिक शोषण किया है जिसमे आरोपी के विरूद्ध धारा 376, 509(ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वही विवेचना के दौरान चिल्फी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी आशीष दिवाकर को गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
साथ ही इस पुरी कार्यवाही विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सत्येन्द्रपुरी गोस्वामी, प्रधान आरक्षक केकम सिंह आहिरे, आरक्षक देवचंद नवरंग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।