रायपुर। राजधानी रायपुर में सोशल मीडिया के ज़रिए एक युवती से दोस्ती कर शादी का झांसा देकर रेप और ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को PWD विभाग का इंजीनियर बताया और पीड़िता से करीब 4 लाख नकद और 1 लाख रुपए के गहने भी ले लिए। धोखाधड़ी और शारीरिक शोषण की शिकायत पर पुलिस ने उसे राजनांदगांव जेल से प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लाकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने 2 जुलाई 2025 को थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उसने बताया कि जय प्रकाश बघेल नाम के युवक ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी और खुद को पीडब्ल्यूडी का इंजीनियर बताया। कुछ समय बाद दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल गई। इसी दौरान आरोपी ने अपनी परेशानियों का हवाला देकर युवती से 3.57 लाख रुपए अलग-अलग किश्तों में फोन पे के जरिए ले लिए।
इतना ही नहीं, आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती से सोने की चेन, लॉकेट और बालियों सहित करीब 1 लाख रुपए के गहने भी ले लिए। बाद में वह बहाने बनाने लगा और गहने लौटाने से टालता रहा। युवती को शक हुआ और तब जाकर उसे ठगे जाने का एहसास हुआ।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने 17 अगस्त 2024 को उसे भाटागांव स्थित फ्लैट में ले जाकर शादी का वादा कर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जांच में पता चला कि आरोपी डोंगरगढ़ थाना (राजनांदगांव) के एक धोखाधड़ी केस में पहले से ही जेल में बंद है। अब रायपुर पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर आगे की जांच शुरू कर दी है।