मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम संग सात फेरे ले लिए हैं. दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं. पिछले कुछ समय से दोनों रिलेशनशिप में थे. अब इन्होंने अपने रिश्ते को नाम दे दिया है. दोनों ने मणिपुर के इम्फाल में शादी रचाई. मणिपुरी रस्मों को निभाते हुए दोनों एक-दूजे के हुए. 47 साल के रणदीप हुड्डे ने Kokyet पगड़ी बांधी थी. मणिपुरी दूल्हे की पारंपरिक पोशाक में पुण्यात (कुर्ता), फीजोम (धोती), इन्नाफी (ऊपरी हिस्से के चारों ओर लपेटा जाने वाला कपड़ा) कहते हैं. रणदीप ने ये लुक कैरी किया था.
लिन लैशराम ने भी मणिपुरी पोशाक पहनी थी. मणिपुर की ब्राइड्स जो ड्रेस पहनती हैं, उसे पोटलोई या पोलोई कहते हैं. ये मोटे कपड़े और बैंबू से बनी होती है. एक सिलैंड्रिकल स्कर्ट बनी होती है, जिसे साटिन के कपड़े से सजाया जाता है. इस कपड़े पर मिरर और ग्लिटर से काम हुआ होता है. लिन भी अपने ब्राइडल आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
बता दें कि कहा जा रहा है कि रणदीप और लिन वापस हरियाणा लौटकर ग्रैंड रिसेप्शन देंगे. हालांकि, दोनों की ओर से सिर्फ शादी का इन्विटेशन सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. इसके अलावा रिसेप्शन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई थी. दोनों की शादी की बात करें तो मणिपुर के इम्फाल ने इन्होंने सात फेरे लिए. इसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. शादी की सभी रस्में लिन के पापा और भाई के साथ मम्मी ने की हैं. रणदीप हुड्डा के पास इस समय काफी प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं. पर बीच में समय़ निकालकर उन्होंने लिन लैशराम संग शादी की है. लिन के बारे में बताएं तो वो पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं. इन्होंने ‘ओम् शांति ओम्’ में कैमियो रोल किया था. इसके अलावा भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हालांकि, लिन को काफी कम लोग पहचानते हैं. इनके सोशल मीडिया पर 93 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.