सूरजपुर। जिले में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. यहां 11 हाथियों के दल ने रात के वक्त एक झोपड़ी में घुस गया. हाथियों के दल को देखते हुए परिवार के सदस्य जैसे-तैसे झोपड़ी छोड़कर बाहर की ओर भागे…जिसमें पति-पत्नी और 3 बच्चे शामिल है. लेकिन दो बच्चे झोपड़ी के अंदर ही रह गए..जिन्हें हाथियों ने रौंदकर मार डाला. मामला सूरजपुर वनमंडल के प्रेमनगर के महेशपुर के आश्रित गांव चितखई का है
जानकारी के मुताबिक पंडों परिवार जंगल में झोपड़ी बनाकर रहता था . बीती रात खाना खाकर पूरा परिवार सो गया. लेकिन कुछ देर बाद उन्हें झोपड़ी में किसी की आहट सुनाई दी. जब उन्होंने उठकर देखा तो उनकी रूंह कांप गई. जैसे तैसे सभी बच्चों को उठाया और जान बचाकर बाहर की ओर भागे. लेकिन दो बच्चे झोपड़ी के अंदर ही छुट गए. जिन्हें बचाने में परिवार असफल रहा. हाथियों ने उन्हें पटककर मार डाला। दोनों की मौके पर मौत हो गई। बिसू पंडो ने किसी तरह गांव पहुंचकर रात गुजारी और सुबह ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे, तो झोपड़ी पूरी तरह से तहस-नहस हो चुकी थी। पास ही दोनों बच्चे मृत पड़े थे। हाथियों ने झोपड़ी में रखे अनाज को भी खा लिया। घटना की सूचना पर वन विभाग के डीएफओ आरआर पैकरा, फॉरेस्ट एसडीओ अनिल सिंह, प्रेमनगर रेंजर रामचंद्र प्रजापति सहित वन अमला मौके पर पहुंचा। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।