रायपुर। छत्तीसगढ़ की स्थापना के रजत जयंती वर्ष में राज्यवासियों के लिए एक और महत्वपूर्ण पहल साकार हुई है। श्री रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली विशेष ट्रेन आज रायपुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। माननीय राजस्व, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकाराम वर्मा ने दोपहर 1 बजे हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
इस अवसर पर रायपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नं. 7 तीर्थयात्रियों के उत्साह और “जय श्रीराम” के जयकारों से गूंज उठा। यात्रियों के परिजन और मित्र इस शुभ अवसर के साक्षी बने और उन्हें सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दीं। प्रस्थान से पूर्व छत्तीसगढ़ की परंपरागत लोकनृत्यों और लोकवाद्यों से तीर्थयात्रियों का स्वागत किया गया। IRCTC के प्रतिनिधियों ने सभी यात्रियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया।
इस मौके पर विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, गुरु खुशवंत साहिब, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, सचिव संस्कृति एवं पर्यटन डॉ. रोहित यादव, पर्यटन मंडल के प्रबंध संचालक श्री विवेक आचार्य, कलेक्टर रायपुर डॉ. गौरव सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेशवासियों को जीवन में एक बार अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के दर्शन कराने का वादा किया था। इसके तहत 23 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और IRCTC के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे। इस योजना के तहत पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग 22,100 श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम के दर्शन कराए गए। यह साप्ताहिक विशेष ट्रेन रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग-बस्तर (संयुक्त) संभाग के यात्रियों के लिए श्रीरामलला के दर्शन हेतु निरंतर संचालित की जाती रहेगी।